• img-fluid

    शक की आग में गृहस्थी स्वाहा, गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट

  • April 15, 2023

    कुछ दिन पहले पत्नी को पीटा तो बीच-बचाव करने आए युवक पर शक करते हुए मार दिया था चाकू… तब से था फरार

    इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana Zone) में शक की आग में जल रहे एक पति ने गर्भवती पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले वह एक अन्य अपराध में फरार चल रहा था। इस बीच उसने खजराना में किराए से नया मकान लिया और वारदात को अंजाम दिया। यह बात भी सामने आ रही है कि वह पत्नी से अकसर मारपीट करता था। एक बार मारपीट के दौरान जो युवक बीच-बचाव करने आया उसी पर शक करने लगा और उसे चाकू मार दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।


    गभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती 27 वर्षीय रुखसार बी पति इरफान अली निवासी गांधीग्राम खजराना की मौत हो गई। उसके गर्भ में तीन माह का शिशु था। रुखसार पहले सुपर पैलेस कॉलोनी के पास नाहरशाह कॉलोनी में माता-पिता के घर पति के साथ रहती थी। इरफान उस पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच अकसर विवाद और मारपीट होती थी। एक दिन रुखसार के साथ इरफान मारपीट कर रहा था, तब पड़ोस में रहने वाला शोएब बीच-बचाव के लिए आया तो वह शोएब पर शक करने लगा। उसने शोएब को चाकू मारकर घायल कर दिया था। शोएब ने खजराना थाने में केस दर्ज करवाया, तब से इरफान फरार चल रहा था। उसे ससुराल वालों ने कहा कि तुम्हारे चक्कर में पुलिस हमें परेशान करेगी, तुम दूसरी जगह रहने का प्रबंध कर लो। इसके बाद इरफान ने किराए का नया मकान लिया और पत्नी को लेकर वहां पहुंचा। दोनों के बीच यहां भी शक को लेकर विवाद हुआ और इरफान ने सीलबट्टे से पत्नी पर हमला कर दिया और भाग गया। दंपति के दो बच्चे हैं

    Share:

    चाय की चुस्कियों में पाकिस्तान दिवालिया, चाय छोड़ दे तो कर्ज से राहत

    Sat Apr 15 , 2023
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) यदि केवल चाय पीना छोड़ दे तो आईएमएफ (IMF) से मिलने वाले कर्ज की एक किस्त बच सकती है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) चाय की पत्ती के आयात पर ही आधा बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है। दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान में कंगाली के बावजूद चाय की खपत कम नहीं हो रही। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved