नई दिल्ली (New Delhi) । ललखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) यानी एलएसजी (lsg) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए टीम में बदलाव करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि खनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शेष बचे मैचों के लिए शनिवार को चोटिल मयंक यादव के स्थान पर अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है।
बता दें कि एलएसजी की टीम आईपीएल में अपने अगले मुकाबले में आज शाम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल अंक तालिका में 6 अंकों के साथ एलएसजी की टीम दूसरे स्थान पर है। एलएसजी ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और एक हार मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुए है। राजस्थान के भी 6 अंक हैं। उसने भी 4 मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है व एक में उसे हार मिली है। हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट लखनऊ से बेहतर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved