भोपाल। 30 मार्च से गुरु का तारा अस्त है। यह 29 अप्रेल तक अस्त रहेगा। इसलिए इस महीने विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। फिर भी 22 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर शहनाई गूंजेंगी और कई समाजों के सामूहिक विवाह सहित सैंकड़ों विवाह होंगे। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया का दिन बहुत पवित्र और अक्षय मुहूर्त का दिन होता है। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस दिन शहर में 150 से अधिक शादियां होंगी। वहीं अक्षय तृ़तीया पर अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि शुभ योगों का संयोग भी बन रहा है, जिससे महत्व और बढ़ गया है। अक्षय तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 अप्रेल को सुबह 7.50 बजे से होगा और समापन 23 अप्रेल को सुबह 7.48 बजे होगा।
मांगलिक कार्य करना श्रेष्ठ
22 अप्रेल को रात 11.24 बजे से 23 अप्रेल सुबह 5.48 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का निर्माण होगा। अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं, इसलिए इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना श्रेष्ठ माना गया है। ज्योतिषाचार्य गौरव उपाध्याय के मुताबिक इस दिन किया जाने वाले कार्य कभी न खत्म होने वाला शुभ फल देता है। अक्षय तृतीया को अबूझ महूर्त माना जाता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य करने जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, सगाई, संस्था निर्माण, वाहन खरीदना, सोना खरीदना, जमीन, मकान, प्लॉट, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए पंचांग शोधन अथवा मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। जिनके विवाह किन्हीं कारण नहीं बन पाते हैं वह अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे अपना विवाह कर सकते हैं। वर्तमान में देवगुरु गुरु बृहस्पति अस्त चल रहे जो कि 28 अप्रेल को उदित होंगे इसके बाद से शादी विवाह संपन्न होंगे। परंतु अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन शादी तथा अन्य सभी शुभ मांगलिक कार्य किए जाएंगे।
खरीदारी के लिए भी शुभ, सोना-चांदी खरीदने की परंपरा
धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। यही कारण है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना व चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.49 बजे से शुरू होगा, जो अगले दिन 23 अप्रेल को सुबह 5.48 बजे समाप्त होगा। यानी पूरे दिन में कभी भी सोना खरीदा जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved