चंपारण (Champaran) । पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में शुक्रवार को छह युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतकों में चार तुरकौलिया और दो पहाड़पुर के युवक हैं। तुरकौलिया (Turkaulia) के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक ने तुरकौलिया के निजी क्लीनिक में, जबकि दूसरे ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर स्थिति में रेफर किए गए दो युवकों की देर शाम मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मौत हो गई। पहाड़पुर में दो लोगों की मौत की डीएसपी ने पुष्टि की है। दोनों स्थानों पर मौतें शराब से होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, प्रशासन व पुलिस ने कहा है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगी। मृतकों में लक्ष्मीपुर के रामेश्वर राम, ध्रुव पासवान अशोक पासवान, छोटू कुमार और पहाड़पुर के बुटन मांझी व टुनटुन सिंह शामिल हैं।
जहरीली शराब से जान जाने की आशंका
एक युवक विनोद पासवान को सदर अस्पताल से ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने कहा है कि डीएम के आदेश से शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। सदर अस्पताल के डॉ. अमित कुमार ने बताया कि गंभीर हालत में छोटू व अशोक को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। डॉक्टर ने इनके शराब पीने की आशंका जतायी। गांव में चर्चा है कि शराब पीने के बाद युवकों की तबीयत बिगड़ी।
पहाड़पुर में दो लोगों की मौत
उधर, पहाड़पुर में संदिग्ध स्थिति में शुक्रवार को दो की मौत हो गयी, जबकि एक को गंभीर स्थिति में मोतिहारी ले जाया गया है।प्रखंड के बलुआ गांव के वार्ड 10 निवासी बुटन मांझी (36) की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया। वहीं, एक अन्य युवक टुनटुन सिंह (35) की तबीयत शाम में बिगड़ने पर परिजन उसे बेतिया ले गये थे, जहां उसकी मौत हो गयी। वार्ड 10 निवासी भोला प्रसाद को गंभीर हालत में मोतिहारी ले जाया गया है, जहां निजी नर्सिंग होम में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीमार पड़े एक अन्य युवक राजू मांझी की हालत स्थिर है। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सीओ व बीडीओ ने भी दो मौतों की पुष्टि की है।
युवक की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा
मृतक रामेश्वर राम के परिजनों ने बताया कि रामेश्वर की तबीयत खराब होने पर उसे थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार स्थित सुधा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। मृतक के भाई उमेश राम ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके भाई की तबीयत शुक्रवार को खराब हुई। उसे डॉ. विनोद प्रसाद के क्लीनिक में ले गए। वहां भाई को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। उसने आरोप लगाया है कि आईसीयू में जाने पर डॉक्टर व कंपाउंडर ने भगा दिया। डॉक्टर पर गलत सुई लगाने, मारपीट करने और कट्टा से मारने की धमकी देने का आरोप एफआईआर में लगाया गया है।
पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR
वहीं, डॉ. विनोद प्रसाद ने कहा कि आने के समय मरीज बेहोश था। परिजन इलाज के लिये जबरदस्ती करने लगे। हालांकि, बाद में उसे रेफर कर दिया गया था। चिकित्सक ने बताया कि एंबुलेंस से ले जाने के कुछ देर बाद उसके परिजन शव क्लीनिक पर रख मारपीट करने लगे। इसमें डॉक्टर व उसके पुत्र जख्मी हो गए। पुलिस ने डॉक्टर व उनके पुत्र समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved