• img-fluid

    डीएमके के 27 नेताओं के पास 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति : के. अन्नामलाई

  • April 14, 2023


    चेन्नई । तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (Tamilnadu BJP State President) के. अन्नामलाई (K. Annamalai) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) डीएमके के 27 नेताओं (27 DMK Leaders) के पास दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है (Have Assets worth Over Rs. 2 Lakh Crore) । यह तमिलनाडु की जीडीपी का 10 फीसदी है। आईपीएस अधिकारी से नेता बने अन्नामलाई ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय ‘कमललयम’ में एक संवाददाता सम्मेलन में द्रमुक नेताओं के खिलाफ आरोपों की अपनी सूची जारी करते हुए यह टिप्पणी की।


    उन्होंने दिवंगत करुणानिधि, स्टालिन, उनकी बहन कनिमोझी, स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन, उनके पुत्र और राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन, सबरीसन (स्टालिन के दामाद), सेंथमारई (स्टालिन की बहन) मुरासोली मारन, दयानिधि मारन (स्टालिन के चचेरे भाई), अलगिरी (करुणानिधि के बेटे) पर आरोप लगाया।

    उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों और संपत्ति के संचय पर सीबीआई के पास एक विस्तृत याचिका प्रस्तुत करेंगे। अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके-फाइल्स के दूसरे संस्करण में डीएमके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को जारी किया जाएगा।

    Share:

    शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से भी होगी पूछताछ, CBI ने जारी किया समन

    Fri Apr 14 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले (liquor scam) की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है. कारण, इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से पूछताछ करेगी. उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved