इंदौर। आज शाम मुंबई बाजार (mumbai market) पुलिस चौकी (police station) के सामने कुछ महिलाओं (ladies) का दुकानदारों (shoppers) से विवाद (Controversy) हो गया बताया जा रहा है कि महिलाओं का हाथ वहां बैनर बनाने वाले दुकान पर रखे बैनर (Banner) पर लग गया था, जिससे दुकान संचालक ने उनके साथ बदसलूकी की और मामला मारपीट तक उतर आया। महिलाओं से मारपीट के बाद जब महिलाओं ने उनके परिजनों को बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
इसकी सूचना मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) और हिंद रक्षक संगठन के एकलव्य सिंह गौड़ (Eklavya Singh Gaur) सराफा थाने पहुंच गए। 5 बजे तक सराफा थाने पर सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंच गए थे और नारेबाजी करते हुए थाना घेर लिया। कुछ कार्यकर्ता मुंबई बाजार स्थित उस दुकान पर जाना चाह रहे थे जहां विवाद हुआ, लेकिन उन्हें नेताओं ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं को चोट भी आई है, जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved