भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है। करीब आधे मंत्रियों को भोपाल बुलाया गया है। संघ के फीडबैक के बाद यह अहम बैठक हो रही है। दरअसल, चुनाव में जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्रियों को सीएम शिवराज ने भोपाल बुलाया है। बैठक भाजपा दफ्तर में शाम सात बजे से शुरू होगी। इस दौरान मंत्रियों के कामकाज को लेकर चर्चा होगी। बुधवार को भी मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए थे। बता दें कि इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर सीएम शिवराज अभी से तैयारी में जुट गए हैं। चुनाव के लिहाज से यह बैठक भी अहम माना जा रहा है।
चुनावी साल में संघ मप्र में ऐक्टिव
एक महीने के अंदर ही संघ प्रमुख मोहन भागवत का दूसरी बार मप्र दौरा हो रहा है। संघ प्रमुख 16 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान बुरहानपुर जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले दिन महाजनपेठ स्थित गोविंद नाथ महाराज की समाधि स्थल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शामिल होंगे। समाधि स्थल के साथ निर्मित नए श्रीराम मंदिर का दर्शन करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved