img-fluid

जामन्या कुंड में डूबने से इंदौर के छात्र की मौत

April 13, 2023

कुंड में डूबे मृत युवक को बाहर निकालने के बाद उसी के फिंंगर से मोबाइल का लॉक खुलाया, तब परिजन तक पहुंची पुलिस

इंदौर। जामन्या कुंड में दोस्तों के साथ छात्र नहाने गया। उस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं सके और छात्र की डूबने से मौत हो गई।

21 वर्षीय अक्षत पिता राजेश यादव निवासी 60 फीट रोड आईपीएस कॉलेज में बीटेक फस्र्ट ईयर का छात्र था। अक्षत बंसल कॉलेज में पढऩे वाले किशोर पाठक और प्रशांत शर्मा नामक दो दोस्तों के साथ परसों जामन्या कुंड में नहाने के लिए गया था। तीनों करीब 11 बजे इंदौर से रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि जामन्या कुंड में नहाने के दौरान अक्षत डूबने लगा तो साथियों ने उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया। साथी तैरना नहीं जानते थे, जिसके चलते वे अक्षत को बाहर निकाल नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर अक्षत को कुंड से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


दोस्त ही नहीं जानते थे डूबे छात्र के परिजनों को… मृत छात्र के फिंगरप्रिंट से मोबाइल खोलकर की परिजनों की खोज
आश्चर्य की बात यह थी कि जिस छात्र के साथ उसके मित्र पिकनिक पर गए थे, वे खुद उसके परिजनों को नहीं जानते थे। छात्र के डूबने के बाद पुलिस और उसके दोस्तों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही थी कि उसके घरवालों को कैसे घटना बताई जाए। इस बीच कुंड के बाहर पड़े अक्षत के कपड़ों की जेब में देखा तो उसका मोबाइल मिला, लेकिन उसमें फिंगर टच लॉक लगा था। पुलिस ने अक्षत के हाथ की एक के बाद एक सभी उंगलियां मोबाइल स्क्रीन पर लगाईं। बाद में अंगूठा लगाया तो लॉक खुल गया। इसके बाद फोन नंबर लिस्ट में पापा के नाम से सेव नंबर पर फोन कर पुलिस ने अक्षत के पिता राजेश यादव को घटना बताई। राजेश यादव वकालत करते हैं।

Share:

साढ़े 4 हजार एकड़ पर विकसित होगी अब स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप

Thu Apr 13 , 2023
पीथमपुर सेक्टर-7 के दोनों चरणों को अब एमपीआईडीसी एक साथ करेगा विकसित – एक हजार करोड़ से अधिक होंगे खर्च इंदौर, राजेश ज्वेल। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम अब पीथमपुर में विकसित होने वाली स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के दोनों चरणों को एक साथ विकसित करेगा, क्योंकि तमाम कम्पनियों की लगातार मांग जमीन उपलब्ध कराने को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved