img-fluid

दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर होगा स्टॉपेज यात्रियों में खुशी की लहर, नेतृत्व का जताया आभार

April 13, 2023

सिरोंज। रानी कमलापति स्टेशन से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज अब बीना स्टेशन पर भी होगा। बीना स्टेशन पर शताब्दी ट्रैन का हॉल्ट करवाए जाने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री राजबहादुर सिंह ला आभार जताते हुए क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा एवं कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि सिरोंज लटेरी कुरवाई,सहित आसपास के नागरिकों को शताब्दी ट्रैन से यात्रा करने के लिए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन जाना पड़ता था जो की व्यवहारिक दृष्टि से नागरिकों को कष्टप्रद होता था इसी संदर्भ में नागरिकों की सुविधा ओर उनकी भावनानुसार रेल यात्रा की सुविधा की दृष्टि से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के बीना स्टेशन स्टॉपेज करने की मांग पूर्व में रेल मंत्री भारत सरकार एवं सागर संसदीय सांसद राजबहादुर सिंह जी से क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा की गई थी।


उन्होंने पत्राचार के अलावा दिल्ली पहुँँचकर भी विशेष अनुरोध किया था। पूरे संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए सागर क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह भी प्रयासरत थे उसी परिपेक्ष्य में शताब्दी एक्सप्रेस की स्वीकृति होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। स्वयं विधायक उमाकांत शर्मा ने एक वीडियो जारी कर रेल मंत्री अश्निवी वैष्णव,संसदीय सांसद राजबहादुर सिंह जी का आभार व्यक्त किया है। शताब्दी के बीना में स्टॉपेज होने से यात्रियों के साथ – साथ व्यापारी वर्ग को यात्रा में सुगमता होगी तथा समय की बचत के साथ आवागमन में सुविधा होगी। इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नेतागण शामिल हैं।

Share:

जिला जेल में शिविर लगाकर किया कैदियों का उपचार एवं जांच

Thu Apr 13 , 2023
प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा सर्वोपरि-विधायक राय सीहोर। बुधवार को जिला जेल सीहोर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा उपचार जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि विधायक सुदेश राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक सुदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved