भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस जुट गई है। भाजपा के हिंदुवादी पार्टी की छवि के इतर कांग्रेस का पुजारी प्रकोष्ठ भी साफ्ट हिंदुत्व की छवि को लेकर जनता को साधने की तैयारी में है। इसके लिए कांग्रेस के पुजारी प्रकोष्ठ ने प्लान तैयार किया है। इसी कड़ी में हिंदू धर्म के साथ हो रहे छलावा को पुजारी प्रकोष्ठ उजागर करेगा। पुजारी प्रकोष्ठ धर्म रक्षा यात्रा पूरे प्रदेश में निकालेगी। धर्म से जुड़े लोगों को सजग बनाने के लिए 15 अप्रैल से धर्म रक्षा यात्रा निकाली जाएगी। जनता को धर्म के नाम पर किए जा रहे छलावा की जानकारी दी जाएगी। हिंदू मठ मंदिरों पर सरकारी दबाव खत्म करने का अभियान चलेगा। कमलनाथ ने पुजारी प्रकोष्ठ के प्लान को मंजूरी दी है। धर्म रक्षा यात्रा में कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे।
चुनावी साल में वरिष्ठ नेताओं की याद आई
एमपी कांग्रेस को चुनावी साल में वरिष्ठ नेताओं की याद आई है। एमपी कांग्रेस पुराने नेताओं को एक्टिव करेगी। बड़े नेताओं को जिम्मेदारी मिली है। नेता घर-घर जाकर पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल अगले 4 दिन तक ग्वालियर-चंबल में रहेंगे। 13 अप्रैल को भिंड में नेताओं के घर-घर जाएंगे। जेपी अग्रवाल प्रदेश के दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के पुराने नेताओं के घर जाएंगे। जिस जिले में जेपी अग्रवाल जाएंगे वहां के बड़े नेता उनके साथ रहेंगे।
नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां देने पर चर्चा
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्लान तैयार करेगी। 17 अप्रैल को पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में पार्टी के दिग्गज जुटेंगे। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जेपी अग्रवाल, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव और रामनिवास रावत शामिल होंगे। बैठक में नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां देने पर चर्चा होगी। अजय सिंह को विंध्य, अरुण यादव को निमाड़ और रामनिवास रावत को ग्वालियर-चंबल की जिम्मेदारी मिल सकती है। नेता पार्टी की रीति नीति को आम जनता तक पहुंचाएंगे। बैठक में 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली देने, किसानों की कर्ज माफी करने, 500 में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने पर भी चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved