दुबई (Dubai)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council- ICC) ने मार्च महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार (Player of the Month Award) की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ’ चुना गया है, वहीं रवांडा की महिला क्रिकेटर हेनरीट इशिम्वे को ‘महिला क्रिकेटर ऑफ द मंथ’ चुना गया है।
शाकिब का मुकाबला केन विलियमसन और UAE के आसिफ खान से था। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को मात देकर यह पुरस्कार अपने नाम किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में शाकिब का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 3 मैच में 47.00 की औसत से 141 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 92.76 की थी। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था। उन्होंने 3 मैच में 24.00 की औसत से 6 विकेट झटके थे। उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की और 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था।
इशिम्वे रवांडा की शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सिर्फ 19 साल की उम्र में यह खिलाड़ी लगभग 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। घाना क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ 4 रन देकर 4 विकेट झटके थे। घाना की टीम उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण सिर्फ 41 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कैमरून क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी शाकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 वनडे मैच में 55.00 की औसत से 110 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 101.85 की थी। गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था। शाकिब के शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम को फायदा हुआ और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम दोनों को अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved