img-fluid

ट्रांसजेंडर को आरक्षण का निर्णय शिवराज सरकार के लिए बन सकता है मुसीबत, OBC महासभा ने दी चेतावनी

April 12, 2023

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) द्वारा की गई घोषणा और सरकार के निर्णय चुनावों में उनकी पार्टी बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। सरकार ने ट्रांसजेंडर को आरक्षण (reservation for transgender) देने का निर्णय लिया है और यह आरक्षण उन्हें ओबीसी कोटे से देने का प्रावधान किया है। इस घोषणा के खिलाफ ओबीसी समाज मे अभी से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इसे ओबीसी समाज के अपमान की संज्ञा दी जा रही है। ओबीसी महासभा के एक नेता का वीडियो वायरल (Video Virul) हो रहा है जिसमें चेतावनी दी जा रही है कि किन्नरों के साथ शामिल करने का शिवराज ने वापस नही लिया तो ओबीसी अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।


शिवराज सरकार का फैसला 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी ट्रांसजेंडर्स को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और उन्हें यह लाभ ओबीसी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में से दिया जाएगा।

ओबीसी महासभा फैसले को गलत बताया

इस घोषणा के बाद से ही ओबीसी वर्ग में इसके खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई थी लेकिन आज सोशल मीडिया पर इस निर्णय के खिलाफ ओबीसी महासभा खुलकर सामने आ गई। ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सचिव धर्मेंद्र कुशवाह ने एक वीडियो जारी करके सरकात को ही चुनौती दे दी है। उन्होंने इसे ओबीसी वर्ग को अपमानित करने वाला निर्णय बताया ।

 

Share:

कैंसर की रफ्तार पर आयुर्वेदिक फॉर्मूले से लगेगा ब्रैक, शीघ्र होगा प्री क्लीनिकल ट्रायल

Wed Apr 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। करीब एक दशक लंबी रिसर्च (decade long research) के बाद दुनिया में पहली बार पारंपरिक चिकित्सा (traditional medicine) के दम पर कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि (cancer cells growth) रोकी जाएगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन जयपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) (National Institute of Ayurveda – NIA)) के डॉक्टरों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved