लंदन (London) । रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. कैंसर (cancer) सहित अन्य बीमारियों (diseases) के कारण अब उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है, ऐसे में डॉक्टर्स की चिंता बढ़ गई है. ताजा खबर के अनुसार पुतिन को आंखों से साफ दिखाई नहीं दे रहा है. भारी सिर दर्द और जीभ के सुन्न हो जाने के कारण उनकी देखभाल में जुटे हेल्थ वर्कर और डॉक्टर्स भी चिंतित हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर्स ने पुतिन को आराम की सलाह दी है. मीडिया में आई खबरों में राष्ट्रपति पुतिन को लेकर अलग- अलग दावे किए जा रहे हैं.
मेट्रो की खबर में कहा गया है कि 70 साल के रूसी राष्ट्रपति को लगातार सिर दर्द की शिकायत हो रही है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन को साफ दिखाई नहीं दे रहा है. आंखों की जांच की गई है. इधर, मेट्रो के साथ द मिरर ने भी ऐसी खबरें जारी की हैं. टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति को नए ट्रीटमेंट की जरूरत है. पुतिन की हेल्थ कंडीशन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी हैं. कुछ में कहा जा रहा है कि पुतिन के हाथ- पैर में सुन्नपन आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने पुतिन को दवा लेने और आराम करने की सलाह दी है.
पुतिन ने नजरअंदाज कर दी आराम की सलाह
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने आराम करने की सलाह को नजरअंदाज कर दिया है और वे लगातार काम कर रहे हैं. उनके दाहिने हाथ और पैर में सुन्नपन बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पुतिन का स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहद गिरा है. जिस वजह से उनके करीबी लोग तनाव में हैं. पुतिन इन दिनों खांसी, चक्कर आना, पेट दर्द और नींद कम आने की समस्या से भी जूझ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved