मुंबई। गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया (Social Media) से तीन महीने का ब्रेक लिया है। उन्होंने अपने सारे अकाउंट्स से पिक्चर्स डिलीट कर दी है। आदित्य का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। साथ ही वह हेल्दी लाइफ जीना चाहते है। आदित्य के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। वहीं सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जानकारी आदित्य ने खुद अपने फैंस को दी है।
डिजिटल ब्रेक पर आदित्य
दरअसल आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने ब्रेक लेने के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा इससे पहले कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं, खुशी-खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम सांसें को अंतिम रूप दे रहा हूं। मैंने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपने पिछली फोटो को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि एक नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved