• img-fluid

    MP के 10 जिलों में लांच हुआ ‘बलराम ऐप’, किसानों की समस्याओं का करेगा समाधान

  • April 11, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) लगातार किसानों को सशक्त बनाने के लिए कोशिश कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने बलराम ऐप लॉन्च (Balaram App Launch) किया है. जिससे किसान दोतरफा संवाद कर पाएंगे. जानकारी के अनुसार राज्य में बलराम एप्लीकेशन के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University) को मिली है. जबकि बलराम एप्लिकेशन को शिवराज सरकार ने इंडो जर्मन टेक्नोलॉजी के कंबाइन प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है.

    जानकारों की मानें तो बलराम एप्लिकेशन किसानों की कई समस्याओं का समाधान कर देगा. इससे उन्हें कृषि से जुड़ी कई जानकारियां मिलेंगी. जिसमें मिट्टी की सेहत को दुरुस्त रखने और अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस ऐप को विकसित और लॉन्च किया गया है.


    मिली जानकारी के अनुसार सरकार की कोशिश पहले चरण में राज्य के 25 हजार किसानों को बलराम एप्लिकेशन से जोड़ने की है. बता दें कि खरीफ सीजन के लिए सरकार द्वारा बलराम ऐप को 10 जिलों में लांच किया गया है. जिसमें जबलपुर, बालाघाट, मंडला, कटनी, छतरपुर, दमोह सागर, शहडोल, सिंगरौली और रीवा शामिल हैं.

    सरकार के मुताबिक, बलराम ऐप किसानों के लिए वरदान साबित होगा. इससे किसानों को उनके फोन पर कृषि से जुड़ी एडवायजरी मिल जाएगी. किसानों को कृषि से जुड़ी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और इस ऐप के जरिए वे सीधे कृषि विशेषज्ञों से भी संपर्क कर सकते हैं. ऐसा करने से वो अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे. खास बात यह है कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए इस एप्लीकेशन में दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी की सुविधा दी है.

    Share:

    उज्जैन में महाकाल के भक्तों को जल्द मिलेगा नया वेटिंग हॉल और गलियारा

    Tue Apr 11 , 2023
    उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित महाकाल लोक के दूसरे चरण में महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Temple Complex) का भी विस्तार किया जा रहा है। अभी परिसर 25 हजार वर्गफीट में फैला है। जिसे बढ़ाकर 80 हजार वर्गफीट किया जा रहा है। परिसर में भक्तों के लिए नया वेटिंग हॉल और गलियारा (new waiting […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved