नई दिल्ली (New Delhi): वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने आज अपने दो सौवें ऑल इलेक्ट्रिक एक्ससी (all electric xc) 40 रिचार्ज की डिलीवरी की घोषणा की। वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत की पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी (luxury electric suv) है, जो वोल्वो के बेंगलुरु, कर्नाटक फैसिलिटी में है। पहला XC40 रिचार्ज नवंबर 2022 में डिलीवर किया गया था और इसने अपने शानदार डिजाइन, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और पर्यावरणीय दक्षता के लिए विभिन्न श्रेणियों में कई सम्मान प्राप्त किए हैं।
2030 तक, कंपनी केवल शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करना चाहती है और हाइब्रिड सहित सभी आंतरिक दहन इंजन वाहनों को चरणबद्ध करना चाहती है। यह कंपनी की विश्वव्यापी जलवायु योजना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य निरंतर व्यावहारिक कार्रवाई द्वारा प्रति कार कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved