चुनाव से पहले संकट… अब छत्तीसगढ़ में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में जहां सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने तल्ख तेवर दिखाकर चुनाव से पहले पार्टी के लिए संकट खड़ा कर दिया है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठने के ऐलान के बाद राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस प्रभारी सुखविंदरसिंह रंधावा और सलमान खुर्शीद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें सरकार से शिकायत है तो इसे मीडिया में ले जाने के बजाय पार्टी से चर्चा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पायलट कांग्रेस के मूल्यवान नेता हैं, उनकी यह हरकत चुनाव से पहले पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है।
पार्टी वादे पूरे नहीं करती
राजस्थान (Rajasthan) के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इसके पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री टीएस सिंहदेव ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के वादे को नहीं निभाया है। सिंहदेव का मानना है कि बघेल के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved