• img-fluid

    कारोबारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी, इनपुट टैक्स क्रेडिट से चुका सकेंगे GST बकाया

  • April 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मोदी सरकार (Modi government) कारोबारियों को बड़ी राहत (Big relief businessmen) देने जा रही है। आने वाले दिनों में उन्हें जीएसटी (GST) के जरिए मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input tax credit) से ही जीएसटी चुकाने का मौका दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अब एक महीने के इनपुट टैक्स क्रेडिट को दूसरे महीने के बकाया जीएसटी से आसानी से एडस्ट किया जा सकेगा। सरकार कारोबारियों के लिए जल्द ही समन्वय लेजर की सुविधा की शुरू करने जा रही है।

    इस मामले से जुड़े अधिकारी ने ये भी बताया है कि ये सुविधा जून से शुरू करने की तैयारी है। नई सुविधा के तहत कारोबारी को क्रेडिट लेजर में बकाया इनपुट टैक्स की जानकारी दिखाई देगी। उसी जानकारी के आधार पर वो कारोबारी जीएसटी भुगतान कर सकेगा। अब तक बकाया इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जीएसटी पेमेंट की कोई सुविधा नहीं थी।


    इसके साथ ही जीएसटीआर-01 और जीएसटीआर -3बी में अंतर पर कारोबारी को कारण बताओ नोटिस भी भेज दिया जाता था। आंकलन के मुताबिक अब तक ऐसे मामलों में 40 हजार से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।

    क्या है अभी दिक्कत
    कारोबारियों की मुसीबत ये है कि बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट लिए जीएसटी पेमेंट करने से उसकी रकम फंसने की आशंकाएं बढ़ जाती थी और उसका कारोबारी खर्च भी बढ़ जाता था। सरकार एक तरह जहां करोबारी सुगमता के लिए कदम उठा रही है, वहीं जीएसटी टैक्स कलेक्शन में भी पूरी मशीनरी तेजी से काम कर रही है। अप्रैल महीने के अंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए का हुआ है। सूत्रों का मानना है कि चालू वित्तवर्ष यानि वित्तवर्ष 2023-24 में औसतन हर महीने जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए के ऊपर ही होते रहने की संभावना है।

    Share:

    CM कौन (?) के सवाल में उलझी कांग्रेस, राजस्थान से कर्नाटक तक बवाल

    Tue Apr 11 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। मुख्यमंत्री कौन (chief minister who)? हाल के कुछ समय में कांग्रेस इस सवाल से एक, दो नहीं बल्कि कई राज्यों में घिरी हुई नजर आ चुकी है। अब राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) के बदलते रुख ने पार्टी को एक बार फिर चुनावी राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved