img-fluid

रतन टाटा की दो कंपनियों ने 15 मिनट में रेखा झुनझुनवाला की कराई 400 करोड़ रुपये की कमाई

April 10, 2023

नई दिल्ली: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप के शेयरों की भरमार है. अब उनके बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को इसका फायदा हो रहा है. आज सुबह रेखा झुनझुनवाला को टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर्स की वजह से 15 मिनट में 400 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. सोमवार को बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर 50.25 रुपये की तेजी के साथ2,598.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए.

वहीं टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 15 मिनट में 32.75 रुपये की तेजी के साथ 470.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. टाटा ग्रुप के इन दो शेयरों में इजाफे की वजह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और 15 मिनट में लगभग 400 करोड़ रुपये तक का फायदा कराया.

टाइटन की वजह से 230 करोड़ रुपये की कमाई
शेयर बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर टाइटन के शेयर की कीमत में 50.25 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला. अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही में टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं. सोमवार को जब पहले 15 मिनट में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के बाद रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 230 करोड़ रुपये (50.25 रुपये x 4,58,95,970) का इजाफा देखने को मिला है.


टाटा मोटर्स ने कराई 170 करोड़ रुपये की कमाई
शेयर बाजार के खुलने के पहले 15 मिनट में टाटा मोटर्स का शेयर मूल्य 32.75 प्रति शेयर चढ़ गया. वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में Tata Motors Ltd के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग 5,22,56,000 यानी कंपनी में 1.57 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में करीब 170 करोड़ रुपये (32.75 रुपये x 5,22,56,000) का इजाफा हुआ है.

रेखा झुनझुनवाला को कुल 400 करोड़ रुपये का इजाफा
इस तरह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में कुल 400 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में इजाफे की वजह से झुनझुनवाला हो 230 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है और टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में वृद्धि के बाद 170 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इन दो टाटा ग्रुप के शेयरों में इजाफे के बाद रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ में 400 करोड़ रुपये (230 करोड़ रुपये + 170 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Share:

मौसम बदलने से सर्दी जुकाम,बुखार के मरीज बढ़े

Mon Apr 10 , 2023
सीहोर। अप्रेल महिने में ही मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। आठ दिनों की तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक से शनिवार को जिले में रात के समय अनेक जगह अंधड़ चलने के साथ तेज बारिश भी हुई। बारिश होते ही मौसम में ठंडक घुल गई। इससे मरीज बढऩे की संभावनाएं बढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved