img-fluid

पूर्व मंत्री ने कहा-प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है भाजपा

April 10, 2023

  • 14 अप्रैल को संविधान बचाओ सभा कमलनाथ के नेतृत्व में, जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा

आष्टा। 14 अप्रैल को आष्टा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा होगी उसी की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आष्टा आए और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर सहित कई कांग्रेसियों के साथ के सभा स्थल कन्नौद रोड स्थित दशहरा मैदान का जायजा लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहां की देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है , बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को प्रदेश सरकार तार-तार करने का काम भाजपा कर रही है, श्री वर्मा ने कहा कि जिनके मन में संविधान बचाओ ओर बाबा साहब के विचारों को और फैलाव वह सब यहां इस कार्यक्रम में एक साथ दिखेंगे पूरी कांग्रेश एकजुट है।


जब उनसे कहा कि आष्टा में कांग्रेस में कमलनाथ जी के आगमन की तैयारियों के संबंध में दो अलग-अलग बैठक कि इस पर कहा कि कांग्रेश एकजुट है। कांग्रेस में कोई फुट नहीं है सब एक साथ है। कोई गांव से आया है कोई यहां से यह सब एकजुटता का ही तो प्रमाण है। कमलनाथ जी 14 अप्रैल को महू में बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीधे आष्टा आएंगे।

कमलनाथ की सभा के लिए आष्टा ही क्यों चुना
श्री वर्मा से जब पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के लिए आष्टा ही क्यों चुना वर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी हारी हुई सीटों पर नजर रख रहे हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता है इसलिए कमलनाथ जी सांवेर जाएं या आष्टा इसलिए आष्टा चुना इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि 18 साल से एक व्यक्ति मुख्यमंत्री है और चुनाव आए तो बहनों की याद आ गई ,इस देश में 50त्न आबादी महिलाओं की 1000 महिलाओं को देंगे।

Share:

कबाड़ा दुकानदारों को दिए दिशा निर्देश

Mon Apr 10 , 2023
गंजबासौदा। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देशन में चोरी की धरपकड़ एवं रोकथाम के हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत संदेही कैलाश कुशवाह के विरुद्ध के विभिन्न धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी कैलाश कुशवाह निवासी सिरोंज को गिरफ्तार कर। फरियादी छोटू रघुवंशी का चोरी गया माल मशरूका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved