हथियारबंद बदमाशों ने मारा-पीटा… घर में बनी मस्जिद में तोडफ़ोड़ की
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत (Sonepat of Haryana) के सांदलकलां गांव में अपने ही घर में मस्जिद बनाकर नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को पीटा और उनके धर्मस्थल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी जिले के खारखोंदा में पिछले दिनों हिंदू संगठन (Hindu organization) के कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद पर झंडा फहराया गया था।
बताया जा रहा है कि गांव में मुस्लिम समुदाय (muslim community) ने नमाज अदा करने के लिए छोटी मस्जिद बनाई थी। देर रात जब यहां नमाज अदा की जा रही थी, तभी 15 से 20 हथियारबंद लोग मस्जिद में घुसे और नमाजियों को पीटना शुरू कर दिया और मस्जिद में तोडफ़ोड़ की। फिलहाल हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा
सांदलकलां मस्जिद के इमाम मोहम्मद कौशर ने बताया कि हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। रमजान चल रहा है। ऐसे में हम लोग नमाज अदा कर रहे थे, तभी गांव के युवक घुस आए और उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान उन्होंने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved