मनीला (Manila)। फिलीपींस के रिजाल प्रांत (rizal province of philippines) में शनिवार देररात एक रिहायशी इलाके में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने आज दी।
पुलिस के मुताबिक रिजाल के तैते शहर में स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे आग लगी। जल्द ही आग ने पुराने घरों वाले इस इलाके को जद में ले लिया। आग बुझाने तक 40 से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए।
चंडीगढ़ (Chandigarh) । तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (amritpal) को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। अब यह भी आशंका है कि अमृतपाल बैसाखी (baisakhi) के मौके पर लोगों को भड़का सकता है और इससे अशांति कि स्थिति पैदा हो सकती है। हाल ही में एक अनवेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से वीडियो […]