भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक वेब-सीरीज (Web Series) पर प्रतिबंध के लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने यह बात भोपाल में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) के प्रवचन कार्यक्रम में कही. ठाकुर इस तरह की मांग बहुत पहले से कह रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने सरकार स्कूल-कॉलेजों में फिल्मी गानों पर पाबंदी लगाने की मांग की थी.
क्या कहा है शिवराज सिंह चौहान ने
चौहान ने कहा,”महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.’उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे.चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं.यह इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर भागवत कथा सुना रहे हैं. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि भारत सरकार को स्कूल-कॉलेजों में बालीवुड के गानों पर नाचने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगानी चाहिए.उन्होंने कहा था कि किसी भी स्कूल-कॉलेज में हमारी बेटियां बालीवुड के गानों पर नहीं नाचेंगी,वो विद्या का मंदिर है,जिसे ये अशुद्ध कर रहे हैं.अपने गंदे विचारों से अशुद्ध कर रहे हैं.
हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
वो यहीं पर नहीं रुके थे. उन्होंने एक विवादित सीख भी श्रद्धालुओं को दी थी.उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि हिन्दू चार-पांच बच्चे पैदा करें,मेरी खुद की भी चार संतानें हैं.देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब वे 40-40 पैदा कर सकते हैं तो हम चार-पांच बच्चे पैदा क्यों नहीं कर सकते.वहीं मीडिया से उन्होंने कहा था कि जब कुछ लोग 30 करोड़ होकर 100 करोड़ को ललकार रहे हैं तो 60 करोड़ होने पर क्या करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved