• img-fluid

    मांगलिया में रेलवे ओवरब्रिज के लिए धरना प्रदर्शन, नहीं मिली अनुमति

  • April 09, 2023

    अब घर-घर बाटेंगे पर्चे, समर्थन जुटाएंगे
    इंदौर।  एबी रोड (AB Road) देवास नाका (Dewas Naka) से आगे मांगलिया-उज्जैन (Mangliya-Ujjain) से जोडऩे वाली सडक़ पर रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge) की दरकार लंबे समय से है। स्थानीय ग्रामीण इसके लिए 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उन्हें मांगलिया (Mangliya) में रेलवे लाइन के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली। अब ग्रामीण लोगों का समर्थन जुटाने के लिए घर-घर पर्चे बाटेंगे और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग करेंगे।


    मांगलिया, ढाबली, गारी पिपलिया, पिपलिया, बीजूखेड़ी, धनखेड़ी, टोड़ी आदि दर्जनभर से ज्यादा गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को इंदौर-उज्जैन रोड की भी कनेक्टिविटी मांगलिया से शुरू होती है। यहां पर रेल लाइन दशकों से डली हुई है। जब भी रेल गाड़ी यहां से गुजरती है तो ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग खुलने के इंतजार में 15 से 20 मिनट का इंतजार करना पड़ता है। ऐसा दिन में 10 से 12 बार होता है। ग्रामीण यहां रेलवे ओवरब्रिज की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। इसके लिए वे 6 अप्रैल से धरना प्रदर्शन करने वाले थे। ग्रामीण हंसराज मंडलोई ने बताया कि विधिवत अनुमति नहीं मिलने के कारण तय समय पर धरना देने ग्रामीण पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली। हंसराज मंडलोई ने बताया कि ग्रामीणों ने मन बनाया है कि वह रेलवे ओवरब्रिज के लिए घर-घर जागरूकता के लिए पर्चे बाटेंगे और समर्थन भी जुटाएंगे। केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि मांगलिया में रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाए। यहां पर ऑयल कंपनी के डिपो भी बने हुए हैं, जिनके बड़े-बड़े टैंकर भी सडक़ किनारे ही ज्यादातर समय रहते खड़े रहते हैं, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती है। खासकर स्कूली बच्चों को रोजाना समय पर स्कूल जाने की मशक्कत करते देखा जा सकता है।

    Share:

    इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन रोड प्रोजेक्ट की उलटी गिनती शुरू, एजेंसी को दिया 47 दिन का अतिरिक्त समय

    Sun Apr 9 , 2023
    जून-23 तक पूरा नहीं किया तो ठेकेदार एजेंसी पर लगेगी पैनल्टी इंदौर (Indore)। इंदौर-अहमदाबाद (गुजरात बॉर्डर) फोर लेन प्रोजेक्ट (Indore-Ahmedabad Four Lane Project) के तहत बचे हिस्से के चौड़ीकरण (Widening) को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने ठेकेदार एजेंसी को 47 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved