वाशिंगटन (washington)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) ने एक ऐसा उपकरण ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनीटरिंग ऑफ पॉल्यूशन (tempo) अंतरिक्ष में छोड़ा है, जो अंतरिक्ष (space) से ही वायु की गुणवत्ता नापकर गुणवत्ता निरीक्षण के तरीके में सुधार करेगा।
नासा की ओर से जानकारी दी गयी कि नासा-स्मिथसोनियन इंस्ट्रूमेंट टेम्पो पहला अंतरिक्ष-आधारित उपकरण है, जो चार वर्ग मील तक प्रमुख वायु प्रदूषकों की हर एक घंटे में निगरानी करेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट कर कहा कि टेम्पो हर घंटे दक्षिण अमेरिका के दिन की वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट देगा। यह तीन मुख्य प्रदूषकों की निगरानी करेगा और शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चेताता रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved