क्वीन्सटाउन (Queenstown)। न्यूजीलैंड (new zealand) ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय (third T20 International) में श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 (3-match series 2-1) से अपने नाम कर ली। पहले दो मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर थी, जिसके बाद क्वीन्सटाउन में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। श्रीलंका ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 48 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए। मेंडिस के अलावा कुसल परेरा ने 33, पाथुम निशंका ने 25, धनंजय डीसिल्वा ने 20 और दासुन शनाका ने 15 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए बेन लिस्टर ने 2 और एडम मिल्ने व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने 88 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सेफर्ट ने 48 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 3 छक्के लगाए। सेफर्ट के अलावा टॉम लैथम ने 31, डेरिल मिचेल ने 15, चॉड बाउस ने 17 व मार्क चैपमेन ने 16 रन बनाए। टिम सेफर्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कारों से नवाजा गया। श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3, प्रमोद मधुसुदन और महेश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved