• img-fluid

    कैंसर पीड़ित 100 महिलाओं 40 को होता है ब्रेस्ट कैंसर, MP के 13 शहरों में लगेगी मैमोग्राफी मशीन

  • April 08, 2023

    जबलपुर: मध्य प्रदेश में महिलाओं के कैंसर के उपचार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. राज्य सरकार ने जबलपुर सहित 13 जिलों के अस्पतालों में मैमोग्राफी मशीन (Mammography Machines) लगाने का फैसला किया है. पीपीपी मोड पर मैमोग्राफी मशीन लगाई जाएंगी. मैमोग्राफी जांच से महिलाओं के ब्रेस्ट में होने वाली गांठों का पता लगाता है.

    कैंसर पीड़ित 100 महिलाओं में 40 प्रतिशत को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होता है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग (Health Department) मैमोग्राफी मशीन खरीदी के लिए कंपनी फाइनल करने की प्रक्रिया अगले हफ्ते में शुरू करेगा. सरकार द्वारा तय किया गया है कि शुरू में उन्हीं शहरों के जिला अस्पतालों में मैमोग्राफी मशीन लगेंगी, जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं.

    इसकी वजह कैंसर से ग्रसित महिलाओं को स्थानीय स्तर पर इलाज देना है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुताबिक मैमोग्राफी मशीनों की खरीद के लिए कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है. इसके लिए जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर, रतलाम, खंडवा, शहडोल, छिंदवाडा, शिवपुरी, विदिशा और दतिया का चयन किया गया है.


    सिर्फ एम्स में ही होती है जांच
    यहां बता दें कि अभी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ एम्स में ही मैमोग्राफी जांच होती है. हालांकि, सरकारी अस्पतालों से इतर बड़ी संख्या में प्राइवेट सेंटर्स पर यह सुविधा उपलब्ध है. बताया जाता है कि दो तरह की मैमोग्राफी मशीनों में जांच में 15 सौ से 4 हजार रुपये तक खर्च आता है.

    मवेशियों के लिए शुरू होगी एंबुलेंस
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब सरकार मनुष्यों की तरह ही गायों और मवेशियों के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू कर रही है. प्रदेश के हर विकासखंड में एक-एक एंबुलेंस चलाई जाएगी, जिसमें डाक्टर और कंपाउंडर की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश में 407 एंबुलेंस आ चुकी हैं. यह सेवा एक माह में प्रारंभ हो जाएगी. सेवा के लिए 1962 पर काल करना होगा.

    Share:

    राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 12 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Apr 8 , 2023
    जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 अप्रैल को (On April 12) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Via Video Conferencing) राजस्थान की पहली (Rajasthan’s First) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे (Will Flag Off) । आम दिनों यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली तक चलेगी, जबकि उद्घाटन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved