• img-fluid

    कनाडा में बर्फीले तूफान से दो की मौत, बिजली गुल, लाखों घर अंधेरे में

  • April 08, 2023
    ओटावा (Ottawa) । कनाडा के क्यूबेक प्रांत में बर्फीले तूफान (snow storm) की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण राज्य की बिजली और संचार व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। बर्फीले तूफान (snow storm) के साथ ही तेज बारिश (Rain) भी हुई और पेड़ और मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण लाखों घर अंधेरे में डूब गए।

    क्यूबेक प्रांत में बर्फीला तूफान कहर बनकर टूटा है। भीषण तूफान और जोरदार बारिश की वजह से राज्य के लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है। इस कारण लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। क्यूबेक में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्था हाइड्रो क्यूबेक का कहना है कि 70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। इसके बावजूद सात-आठ लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर होंगे।



    सर्वाधिक संकट मांट्रियल शहर में देखा गया है। वैसे बिजली संकट वाले इलाकों के लिए कनाडा की सरकार ने इमरजेंसी ओवरनाइट शेल्टर मुहैया कराए हैं, जहां लोग रात गुजार सकते हैं। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पेड़ों के गिरने से कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिन दो लोगों की मौत हुई है, वो भी पेड़ गिरने की वजह से हुई। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि यह मुश्किल वक्त है लेकिन लोगों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।

    Share:

    कोरोना के बाद लोगो में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, जानिए कारण व बचाव के तरीके

    Sat Apr 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। हर साल सात अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया (World) भर के लोगों को स्वास्थ्य और मेडिकल क्षेत्र में हो रही नई-नई प्रगति के प्रति जागरूक करना है. इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे ‘Health for All’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved