• img-fluid

    Bihar: मुजफ्फरपुर के बंगरा दयाल टोला में लगी भीषण आग में 40 घर जले, 5 साल की मासूम जिंदा जली

  • April 08, 2023

    मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur)। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur) में 5 साल की एक मासूम अगलगी में जिंदा जल (Innocent burnt alive in fire) कर मर गई। जिले के कांटी की साइन पंचायत के बंगरा दयाल टोला (वार्ड 15) में शुक्रवार को भीषण अगलगी हुई। आग बुझाने के दौरान झुलसने से दो लोग घायल (Two people injured due to scorching) हो गए। चालीस लोगों के घर जलकर राख (forty houses burnt to ashes) हो गए। अगलगी में करीब 60 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।

    आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन इस दौरान कई गैस सिलेंडर के एक-एककर फटने व तेज पछुआ हवा बहने के कारण कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। इस दौरान शंकर पासवान की पांच वर्षीय बेटी शिवानी जिंदा जल गई। आग लगने के दौरान विह घर में ही फंस गई थी। आग की तेज लपटों के बीच से उसे नहीं निकाला जा सका। कांटी व मोतीपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


    बच्ची के शव को कांटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि टोले में अधिकतर लोग गेहूं काटने गए थे। इसी दौरान आग लगी। आने तक तबाही मच चुकी थी। आईटी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने घटना पर गहरा दुख जताया है। मंत्री ने कहा कि सीओ को घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों को अविलंब राहत देने का निर्देश दिया गया है।

    गेहूं काटने गए थे लोग, घर में फंसी शिवानी
    कांटी की साइन पंचायत के वार्ड 15 बंगरा दयाल टोला के ग्रामीणा ने बताया कि टोले में अधिकतर लोग गेहूं काटने गए हुए थे। इसी दौरान आग लगने की घटना हुई। तेज पछुआ हवा के कारण आग चंद मिनटों में फैल गई और आस पड़ोस के घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के दौरान शिवानी घर में ही फंस गई थी। बाद में उसका झुलसा हुआ शव बरामद हुआ। घटना के बाद पीड़ित परिवार रोने बिलखने लगे। टोले में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ राजशेखर, मुखिया विजय पांडेय, अरुण पांडेय अन्य जनप्रतिनिधियों ने अग्निपीड़ितों की सुधि ली।

    मोतीपुर के कथैया में 7 घर जले
    कथैया थाने के रामपुर भेड़ियाही गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया। अगलगी में नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों में लक्षमण दास, लखिन्द्र दास, निर्मला देवी, विधाता देवी, पंकज कुमार, योगेंद्र दास, गुलाबी देवी शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण दास के घर से खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

    Share:

    23 साल का प्रेमी, पिता पर चाकू से 24 वार...12 साल की लड़की ने ऐसे खत्‍म कर डाला अपना ही परिवार

    Sat Apr 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कनाडा में अल्बर्टा राज्य (Canada, Alberta) के मिडिसिन शहर (Medicine Hat) में रिचर्डसन परिवार रहता था. परिवार में कुल चार लोग थे. मार्क रिचर्डसन, उनकी पत्नी डेब्रा, बेटा जैकब और बेटी जैसमिन. मार्क एक कंपनी में बतौर टेक्निशियन काम करते थे. वे लोग मिडिल क्लास फैमिली से थे. पैसे की तंगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved