सोनीपत (Sonipat)। हरियाणा (Haryana) के सोनीपत के गन्नौर में कनाडा पढ़ने गई छात्रा को वापस बुलाकर हत्या करने के मामले में नौ माह बाद बरामद हुए शव के अवशेषों का शुक्रवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया। अवशेषों का अंतिम संस्कार गांव गुमड़ के श्मशान घाट में ही किया गया। वहीं मामले में परिजनों ने भिवानी सीआईए-2 को कुछ अन्य लोगों के नाम सौंपे हैं।
जिन पर मामले में शामिल होने का शक जताया है। टीम ने सभी को जांच में शामिल कर पूछताछ करने व मामले की तह तक जाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई कार की तलाश में दबिश तेज कर दी है।
मूलरूप से रोहतक (Rohtak) के गांव बालंद निवासी मोनिका (22) वर्ष 2017 में गुमड़ गांव में अपनी मौसी रोशनी के पास पढ़ने आई थी। वह दिल्ली विवि से स्नातक की पढ़ाई करने लगी थी। उसकी गुमड़ में मौसी के पड़ोसी सुनील उर्फ शीला व उसके परिवार से पहचान हो गई थी।
5 जनवरी, 2022 को मोनिका कनाडा पढ़ने के लिए गई तो सुनील ने उसे वापस बुलाकर उससे आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में शादी कर ली थी। बाद में उसकी जून, 2022 में हत्या कर शव को गढ़ी झझारा रोड स्थित फार्म हाउस में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। मामले की जांच सीआईए-2 भिवानी की टीम को मिलने के बाद अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले (sensational cases) का खुलासा हुआ था।
पुलिस ने मामले में बुधवार को अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया था। हालांकि परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। मामले में मोनिका के परिजनों ने सीआईए-2 भिवानी की टीम से मुलाकात कर जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की। जिस पर आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव गुमड़ में शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया।
भाई और मौसेरे भाई ने दी मुखाग्नि
मोनिका का अंतिम संस्कार गांव गुमड़ के श्मशान घाट में ही किया गया। इससे पहले नागरिक अस्पताल से अवशेष गांव गुमड़ लाया गया था। मोनिका की मां व भाई तथा अन्य परिजन गुमड़ में ही आए हुए हैं। शाम को मोनिका के भाई मंजीत व मौसेरे भाई प्रदीप ने बहन के शव के अवशेषों की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान गन्नौर थाना से पुलिस बल भी मौजूद रहा। मोनिका की मौसी के परिवार ने सुरक्षा कड़ी रखने की मांग की थी।
करीब सात अन्य के नाम सौंपे, मिला जांच का आश्वासन
युवती के मौसेरे भाई प्रदीप का कहना है कि उन्होंने सीआईए-2 भिवानी की टीम को मामले में कई अन्य संदिग्धों के नाम सौंपे है। उन्होंने इस मामले में करीब सात अन्य के नाम दिए हैं। जिनकी निष्पक्ष जांच होने पर उनकी संलिप्तता मिल सकती है। वह अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्हें सीआईए-2 की टीम ने सभी संदिग्धों को जांच में शामिल कर मामले की गहनता से जांच का आश्वासन दिया है।
कार की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
मोनिका की हत्या के कार के अंदर ही गोली मारकर की गई थी। कार सुनील के किसी परिचित की है। कार की तलाश में सीआईए भिवानी की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस टीम वारदात में प्रयुक्त हथियार को सहारनपुर से बरामद कर चुकी है। वारदात में प्रयुक्त कार भी दोषियों को सजा दिलाने में मददगार बनेगी।
युवती के डीएनए से मिलान के लिए मां के सैंपल लिए
मामले में सभी सुबूत जुटाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस ने युवती के डीएनए के लिए सैंपल पहले ही ले लिए थे, अब उनसे मिलान के लिए युवती की मां के सैंपल लिए गए हैं। फोरेंसिक लैब में भेजकर उनका मिलान कराया जाएगा। जिससे पुष्टि की जा सके की गड्ढे में मिले अवशेष मोनिका के ही हैं। पुलिस का कहना है कि सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेज दिए जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट काफी मददगार रहेगी।
मामले में गहनता से जांच जारी है। परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया है उन्हें भी जांच में शामिल कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस वारदात में प्रयुक्त कार की तलाश में जुटी है। युवती के शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने युवती व उसकी मां के डीएनए मिलान को सैंपल ले लिए हैं। उन्हें प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। -इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, प्रभारी, सीआईए-2 भिवानी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved