मुंबई (Mumbai)। मेकर्स ने यू-ट्यूब पर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर (teaser) दर्शकों को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का पुष्पा अवतार देखने को मिलेगा, जो ‘फ्लावर नहीं फायर है’, ‘मैं जुकेगा नहीं साला’ जैसे डायलॉग्स से मशहूर हुआ था। इसी तरह पुष्पा के मेकर्स ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के बर्थडे से एक दिन पहले फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
ट्रेलर की शुरुआत में देखा गया की बड़ी संख्या में पुलिस पुष्पा की तलाश कर रही है। तलाशी के दौरान खून से सनी एक शर्ट मिली, जिस पर गोली के निशान थे। तलाशी के बीच दंगे भड़क उठे और जनता ‘पुष्पा जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी। रात के कैमरे से एक वीडियो सार्वजनिक रूप से सामने आता है, जहां पहले एक बाघ को दिखाया जाता है, फिर पुष्पा की एंट्री होती है वही ‘झुकेगा नहीं’ वाला पोज़ देते हुए पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन दिखाई देते है। यह टीज़र फैंस में उत्साह बढ़ाने के लिए पर्याप्त है।