• img-fluid

    पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनकी शिक्षा पर सवाल उठाए जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने

  • April 07, 2023


    नई दिल्ली । जेल में बंद (Jailed) दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पीएम मोदी को (To PM Modi) पत्र लिखकर (By Writing A Letter) उनकी शिक्षा पर (On Their Education) सवाल उठाए (Raised Questions) । सिसोदिया ने पीएम को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि भारत की प्रगति के लिए एक शिक्षित पीएम होना जरूरी है।


    मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा है- आज 21वीं सदी है और दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नोलॉजी की तरक्की हो रही है। दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है। ऐसे में पीएम मोदी का यह कहना कि गंदे नाली में पाइप डालकर गैस से चाय बनाई जा सकती है, यह सुनकर मेरा दिल बैठ जाता है।

    मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी का एक वीडियो देखा था, जिसमे वो बड़े गर्व के साथ कह रहे हैं कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं। केवल गांव के एक स्कूल तक ही उनकी शिक्षा हुई है। क्या अनपढ़ या कम पढ़ा-लिखा होना गर्व की बात है। जिस देश के प्रधानमंत्री को कम पढ़े-लिखे होने पर गर्व हो, उस देश में एक आम आदमी के बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का कभी इंतजाम नहीं दिया जाएगा।

    उन्होंने लिखा- हाल के वर्षों में 60 हजार सरकारी स्कूलों को बंद किया जाना इस बात का जीता जागता प्रमाण है। ऐसे में मेरा भारत कैसे तरक्की करेगा। आप अपनी छोटी सी कंपनी के लिए एक मैनेजर रखने के लिए भी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को ही ढूंढ़ते हैं। क्या देश के सबसे बड़े मैनेजर को पढ़ा-लिखा नहीं होना चाहिए।

    Share:

    केंद्रीय जेल उज्जैन अधीक्षक के लॉकर से निकला 3 किलो सोना

    Fri Apr 7 , 2023
    उज्जैन: उज्जैन सेंट्रल जेल (Ujjain Central Jail) अधीक्षक उषा राज (Usha Raj) करोड़ों के गबन की आरोपी के बैंक लॉकर (bank locker) को खुलवाया गया जिसमें सर्चिंग के दौरान करीबन 3 किलो सोना डायमंड (Sona Diamond) की ज्वेलरी एफडी सहित कई प्रॉपर्टी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस ने जब तक किए बताया जाता है कि गबन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved