रोहतक । जयहिंद सेना के प्रमुख (Jaihind Sena Chief) नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) ने कहा कि बीते दिनों नौकरी से निकाले गए (Who were Fired from Their Job in the Past) कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को पिछले तीन महीने से (From Last Three Months) तनख्वाह भी नहीं मिली (Have Not Received Salary) ।
प्राइवेट ठेकों पर पिछले 8 सालों से काम कर रहे सैंकड़ो सफाई कर्मचारियों को बीते दिनों नौकरी से निकाल दिया गया। इन्हें पिछले 3 महीने से तनख्वाह भी नहीं मिली है। अब इन कर्मचारियों ने जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में शुक्रवार को रोहतक में मानसरोवर पार्क से नगर निगम तक एक पैदल मार्च निकाला। इसमें महिलाएं अपने घरों से एक-एक बर्तन भी लेकर पहुंची। प्रदर्शन में मुख़्यमंत्री का मुखौटा पहने एक व्यक्ति को खाट पर बिठाकर नगर निगम तक लाया गया।
जयहिन्द ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नगरीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, मेयर और निगम अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन सफाई कर्मचारियों को तीन महीने की बकाया तनख्वाह देकर नौकरी पर वापस रखा जाए। प्रदर्शन के दौरान जयहिन्द ने नगर निगम कार्यालय में नकली मुख़्यमंत्री खट्टर, निगम मंत्री कमल गुप्ता, मेयर मनमोहन गोयल और मनीष ग्रोवर के साथ एक “खाट पर चर्चा” कार्यक्रम भी किया। इसमें सफाई कर्मचारियों ने नौकरी पर रखने की मांग नकली मुख़्यमंत्री को बताई। इस बीच नकली मुख़्यमंत्री की खाट भी टूट गयी। इसके बाद मेयर मनमोहन गोयल वहां पहुंचे ओर सफाई कर्मचारियों को कहा कि आप लोगों में से कोई 5 आदमी आएं, हम ठेकेदार को भी बुलाएंगे ओर आपकी समस्या का समाधान करवाएंगे। जयहिन्द ने कहाकि अगर इन सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान 10 अप्रैल तक नहीं हुआ तो सोमवार को जब निगम मंत्री यहां आएंगे तो हम उनसे जवाब मांगेंगे।
जयहिन्द ने कहा कि जब सरकार को कोरोनाकाल में काम करवाना था तो ये कोरोना वॉरियर थे। पहले तो प्रधानमंत्री भी इन लोगों के पैर धो-धो कर पीते थे। अब इन लोगों को नौकरी से निकाल कर सरकार पाप की भागी बनी है। अब कहाँ जाएंगे ये लोग। आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों की सुविधा के लिए ही ये सफाई कर्मचारी है। इसलिए आपका भी फर्ज बनता है कि इनके साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ इनके साथ आवाज उठाएं व इनके साथ खड़े हों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved