img-fluid

हनुमान जी इस युग के जागृत देवता हैं: कैलाश परमार

April 07, 2023

  • चल सनारोह का किया भव्य स्वागत

आष्टा। सनातन संस्कृति में पभु श्री राम की इच्छा से वीर बजरंग बली को इस मानव लोक के सबसे जाग्रत देवता का सम्मान दिया गया है । हनुमान जी की सेवा भावना ए उनकी अद्भुत विद्वता और पांडित्य ए तथा वीरता हम सभी के लिए प्रेरक और अनुग्रह कारी है । बजरंगबली के स्मरण मात्र से भय और भ्रम दूर हो जाते हैं हम सभी को हनुमान जन्मोत्सव पर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह बात हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में निकाले गए भव्य चल समारोह का स्वागत करते हुए कही । कृषि उपज मंडी स्थित प्राचीन एकादश हनुमान मंदिर से आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई । कैलाश परमार मित्रमंडल ने जुलूस मार्ग की लंबाई को देखते हुए दो स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था की वही अदालत चौराहा पर जुलूस का भव्य स्वागत किया । एकादश मुखी हनुमान मंदिर से प्रति वर्षानुसार भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी।



भक्ति रस बिखेरते शानदार भजन और भजनों की धुन पर नाचते गाते भक्तों की विशाल भीड़ श्री राम एवम हनुमान जी का जय घोष करते हुए चल रहे थे । पालकी में विराजमान हनुमानजी की प्रति आकृति पर जुलूस मार्ग में लोगों ने श्रद्धापूर्वक श्री फल अर्पित किए । वही समिति द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था । जुलूस के प्रगति मार्ग पहुंचते ही समाज सेवी अनिल प्रगति ए प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति ए सुनील जैन ए इंजीनयर ग्रुप के प्रशाल जैन आदि ने सभी श्रद्धालुओं को पेयजल से सेवा की तथा हनुमान जी की आरती की । वहीं अदालत चौराहा स्थित परमार लॉ चेम्बर पर वरिष्ठ समाज सेवी शैलेश राठौर ,संजय जैन किला , सुनील प्रगति, राजेन्द्र ठाकुर, पूर्व पार्षद गण नरेंद्र कुशवाह , सुभाष नामदेव , अभिभाषक गण सुरेंद्र परमार , वीरेंद्र परमार, सी के जैन, आदि ने शोभायात्रा में रथ पर विराजित राम लक्ष्मण सीता जी के प्रतिरूप का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा हनुमान जी के जुलूस की परंपरा शुरू करने वाले आयोजक एवम मन्दिर के मुख्य पुजारी मांगीलाल गुरु का साफा श्रीफल से अभिनन्दन किया तथा हनुमान जी की पालकी को कांधे पर रख कर पूजा अर्चना भी की। तपती गर्मी में विशाल भक्त समूह को शीतल जल पिला कर हनुमान भक्तों पर पुष्प वर्षा की ।

Share:

भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय पर किया झंडावंदन

Fri Apr 7 , 2023
सीहोर। जिले में भाजपा का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ मनाया। भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय जिला कार्यालय पर मनाये गये स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, सीहोर विधायक सुदेश राय के साथ जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडावंदन कर कार्यकर्ताओं के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved