• img-fluid

    लोक अदालत के लिए शुरू हुई तैयारियां

  • April 07, 2023

    • वकीलों और पक्षकारों से ज्यादा से ज्यादा मामले निराकृत कराने की अपील

    भोपाल। इस वर्ष की दूसरी लोक अदालत 13 मई को आयोजित होने वाली है। लोक अदालत के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। पक्षकारों और वकीलों से अपील की गई है कि वे लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निराकरण करवाएं और लोक अदालत का लाभ लें। राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित किए गए प्री-लिटिगेशन न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जाएगा। प्री लिटिगेशन के अंतर्गत चेक अनादरण के धारा 138 के तहत प्रस्तुत मामले, पैसों की वसूली के मामले, मजदूरी और श्रम कानून के मामले, बिजली बिल, जलकर और अन्य भुगतान के मामले, शमन योग्य आपराधिक मामले, व्यवहारिक दिवानी मामलों का निराकरण कराया जा सकेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के तहत बीमा कंपनी के वकील, अधिकारियों की बैठकें भी ली जा रही हैं। पक्षकारों को भी सूचना दी जा रही है ताकि वे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण निराकृत हों इसके लिए नगर निगम, बिजली कंपनी कई छूट भी देतीं हैं।



    पिछले वर्ष नहीं मिली थी अपेक्षित सफलता
    पिछले वर्ष भी चार राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित हुई थी लेकिन इन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी थी। वकीलों का कहना है कि हर तीन माह में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने से इसके प्रति लोगों की गंभीरता कम हो जाती है। लोक अदालत में प्रकरण निराकृत होने पर पक्षकार द्वारा भुगतान किया गया न्याय शुल्क लौटाने का प्रविधान भी है बावजूद इसके पक्षकार लोक अदालत में प्रकरण निराकृत कराने में रूचि नहीं लेते। वकीलों की मांग है कि वर्ष में सिर्फ दो राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाए ताकि न्यायालय का नियमित कामकाज प्रभावित न हो और लोक अदालत को लेकर गंभीरता भी बनी रहे।

    Share:

    जनता को बताएं 2003 से पहले की प्रदेश की दुरावस्था: वीडी शर्मा

    Fri Apr 7 , 2023
    भोपाल। वर्तमान समय विकास की दृष्टि से मध्यप्रदेश के लिए स्वर्णिम काल है। लेकिन 2003 के पहले यह स्थिति नहीं थी। सड़क, बिजली, पानी की उपलब्धता ऐसी नहीं थीं। लेकिन हमारे नव मतदाता, जिनका जन्म 2003 के बाद हुआ है, उन्होंने प्रदेश की उस दुरावस्था को नहीं देखा। युवा चौपाल का उद्देश्य यही है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved