नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय बैटिंग स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) से मिले। इस दौरान किंग खान ने भारतीय रन मशीन (indian run machine) को अपनी हालिया फिल्म पठान के आइकॉनिक गाने झूमे जो पठान के हुक स्टेप्स सिखाने की भी कोशिश की। हालांकि कोहली शाहरुख को कॉपी नहीं कर पाए, मगर मैच के दौरान इन दोनों सेलिब्रीटिज की काफी बात हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस खास पल को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, इस मुलाकात के दौरान शाहरुख खान ने विराट कोहली को गले भी लगाया।
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर मुकाबला खेला। इस मैच में टीम के सह मालिक शाहरुख खान भी केकेआर का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। कोलकाता ने इस मैच में 81 रनों से आरसीबी को धूल चटाते हुए आईपीएल 2023 का पहला मैच जीता। इससे पहले उन्हें पंजाब के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान बनाम विराट कोहली का हैशटैक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, दोनों के फैंस अपने आइडल को एक दूसरे से बेहतर बताने में लगे हुए थे।
SRK and Virat Kohli doing Jhoome Jo Pathaan step together 😭😭❤️❤️ #KKRvRCBpic.twitter.com/53DZDjkM4v
— × (@Sobuujj) April 6, 2023
बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। केकेआर के लिए इनके अलावा रिंकू सिंह ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई और केकेआर ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर इस मैच के हीरो रहे जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 7वें नंबर पर आकर 68 रनों की तूफानी पारी खेलने के अलावा इस खिलाड़ी ने माइकल ब्रेसवेल का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved