• img-fluid

    कुएं-बावड़ी बंद करना गलत, प्रशासन अपने निर्णय पर दोबारा विचार करे : कैलाश विजयवर्गीय

  • April 06, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) के बेलेश्वर महादेव मंदिर (Beleshwar Mahadev Temple) में हुए हादसे के बाद प्रशासन (Administration) शहर के कुएं और बावड़ी बंद करने में लगा हुआ है। मंदिर के स्थल पर बावड़ी की छत (stepwell roof) धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस बावड़ी को भी मलबे से बंद कर दिया और उसके ऊपर मैदान बना दिया। प्रशासन के इस एक्शन (Action) के बाद अब शहर में कुएं-बावड़ी (well-well) को बंद करने का विरोध तेज हो गया है।

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) भी इसे गलत मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपने निर्णय पर फिर से सोचना चाहिए। प्राकृतिक जल के स्त्रोतों को इस तरह से बंद करना गलत है। मैं इसे बिल्कुल भी सही नहीं मानता हूं। प्रशासन को इन्हें सहेजकर और इनका संरक्षण कर पानी संरक्षण के लिए इनका उपयोग करना चाहिए।


    कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं महापौर था तब मैंने पानी संरक्षण के लिए शहर के कई कुएं और बावड़ी को बेहतर बनाया था। उस वक्त हम आसपास के क्षेत्र की इमारतों में बारिश के समय भरने वाले पानी को कुएं और बावड़ी तक पहुंचाते थे। यहां पर पानी फिल्टर होकर जमीन में जाता था और आसपास के पूरे क्षेत्र में जल स्तर को बेहतर बनाता था। मुझे लगता है कि प्रशासन को तकनीकी लोगों की टीम बनाकर इनके संरक्षण पर काम करना चाहिए।

    कैलाश विजयवर्गीय ने अन्य मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का ट्रांसफार्मेशन हो गया है। मोदी इफेक्ट की वजह से वह भगवा बनते जा रहे हैं। पहले वे सिर्फ रोजा इफ्तार की पार्टियों में दिखते थे लेकिन अब वे मंदिर जाने लगे हैं, भजन करने लगे हैं और जनेऊ भी पहनने लगे हैं।

    Share:

    1990 के बाद पहली बार IMF की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था पर जताया ऐसा पूर्वानुमान

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था की वर्ष 2023 में वृद्धि दर 3 फीसदी से भी कम रहने की आशंका जताते हुए गुरुवार को इससे वैश्विक स्तर (global scale) पर भूख और गरीबी के जोखिम बढ़ रहे हैं. आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved