img-fluid

भाजपा में रूठे नेताओं को मनाने की मनुहार शुरू

April 06, 2023

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में उन नेताओं की पूछपरख बढऩे वाली है, जो हाशिए पर चले गए हैं या उन्हें संगठन ने घर बैठा दिया है। संगठन से नाराज चल रहे इन नेताओं को मनाने के लिए संगठन ने 3 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 14 नेताओं को प्रदेश में उतारा है। ये नेता 15 अप्रैल तक नेता एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसी तारतम्य में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा को मनाने के लिए 26 मार्च को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल प्रवास के दौरान स्वयं उनके निवास पर पहुंचे थे।


भाजपा ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  नरेन्द्रसिंह तोमर, सांसद राकेश सिंह सहित वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, माखन सिंह, सत्यनारायण जटिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, लाल सिंह आर्य, सुधीर गुप्ता और राजेन्द्र शुक्ल (BJP along with former state president Narendra Singh Tomar, MP Rakesh Singh, senior ministers Gopal Bhargava, Kailash Vijayvargiya, Makhan Singh, Satyanarayan Jatiya, Faggan Singh Kulaste, Lal Singh Arya, Sudhir Gupta and Rajendra Shukla) को भी रूठों को मनाने का काम सौंपा है।  ज्यादातर रूठे  नेताओं ने तोमर, प्रभात और राकेश सिंह के साथ काम किया है। यही वजह है कि इन्हें भी रूठों से संवाद करने का काम दिया गया है।  हालांकि माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, कृष्णमुरारी मोघे भी भाजपा में खुद हाशिए पर चले गए हैं, लेकिन  पार्टी ने इन्हें भी रूठों को मनाने का काम सौंपकर उनकी वरिष्ठता का अहसास कराया है। ये नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों, पार्टी की जिला इकाइयों के पूर्व अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, पूर्व संसद सदस्यों और अन्य लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद संगठन को रिपोर्ट सौंपेंगे।

असंतुष्टों को मनाने के लिए जिले सौंपे

– नरेंद्र सिंह तोमर-इंदौर, भोपाल, सीहोर

– राकेश सिंह-नर्मदापुरम, बैतूल, मंडला

– प्रभात झा-खरगोन, बुरहानपुर

– गोपाल भार्गव-छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी

– कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, धार, रीवा, सतना

– जयभान सिंह पवैया-उज्जैन, शाजापुर, देवास

– माखन सिंह-गुना, शिवपुरी, श्योपुर

– कृष्ण मुरारी मोघे-विदिशा, रायसेन, सागर

– सत्यनारायण जटिया-रतलाम, मंदसौर, नीमच

– फग्गन सिंह कुलस्ते-झाबुआ, आलीराजपुर

– माया सिंह-राजगढ़, नरसिंहपुर, दतिया

– लाल सिंह आर्य-टीकमगढ़, कटनी, पन्ना, छतरपुर

– सुधीर गुप्ता- ग्वालियर, भिंड, मुरैना।

Share:

वाहनों की बिक्री में भी इंदौर रहा प्रदेश में नंबर वन

Thu Apr 6 , 2023
इंदौर ने वाहनों की बिक्री में बनाया रिकार्ड, प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़ा इस वित्तीय वर्ष इंदौर में रजिस्टर्ड हुए 1.61 लाख नए वाहन, पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 47 हजार से ज्यादा नए वाहन बिके इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर आरटीओ ऑफिस (Indore RTO Office) ने राजस्व वसूली के साथ नए वाहनों की बिक्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved