• img-fluid

    जिस मंदिर की बावड़ी ने कई जानें लीं, उसी मंदिर को तोडऩे के विरोध में कल पूरा इलाका बंद

  • April 06, 2023

    • सिंधी कॉलोनी और आसपास के बाजारों की करीब 1 हजार दुकानें बंद रखेंगे

    इंदौर (Indore)। पटेल नगर (Patel Nagar) में बावड़ी हादसे के बाद वहां मंदिर तोडऩे का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर तोडऩे के विरोध में सिंधी कॉलोनी और आसपास के बाजार कल आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर को तोडक़र हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है, जबकि पूरी गलती अधिकारियों की थी।


    संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और सचिव संजय बागेचा ने बताया कि कल सिंधी कॉलोनी के साथ-साथ साधु वासवानी नगर, वसण शाह नगर, जागृति नगर, जीवनदीप कॉलोनी की करीब एक हजार दुकानें बंद रहेंगी। आधे दिन तक के बंद का आह्वान किया गया है। समाज के लोगों ने मांग की है कि रहवासी संघ को मंदिर फिर से बनाने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि बावड़ी हादसे में सिंधी समाज के 15 लोग भी काल के गाल में समा गए थे।

    Share:

    प्रिंसेस स्टेट सहित 110 अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार, FIR भी होगी दर्ज

    Thu Apr 6 , 2023
    मामला नियमितीकरण की चल रही प्रक्रिया का, निगम की कॉलोनी सेल ने अगले चरण की अवैध कॉलोनियों की सूची की तैयार… अभी 100 पर चल रहा है काम इंदौर (Indore)। शासन निर्देश (government directive) पर अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते निगम की कॉलोनी सेल (Corporation Colony Cell) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved