चंडीगढ़ । पंजाब की नई खेल नीति पर (On Punjab’s New Sports Policy) आम लोगों और खिलाड़ियों से (From Common People and Sportspersons) 15 अप्रैल तक (Till April 15) सुझाव मांगे गए हैं (Suggestions are Sought) । खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से लोगों की सरकार, लोगों के लिए के नारे को पूरा करते हुए खेल विभाग की तरफ से भी खेल नीति तैयार की गई है। खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोग 15 अप्रैल तक ईमेल suggestions.sportspolicy.punjab@gmail.com पर सुझाव भेज सकते हैं। इन सुझावों को खेल नीति में शामिल किया जा सकेगा।
नई खेल नीति जमीनी स्तर पर खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए नकद राशि देने, राष्ट्रीय मुकाबलों के विजेता खिलाडिय़ों का मान-सम्मान, खिलाडिय़ों को नौकरियाँ, कोचों को अवॉर्ड देने और कॉलेजों-यूनिवर्सिटियों के खिलाडिय़ों को मुकाबले का साथी बनाने पर केंद्रित होगी। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और खेल विभाग का सांझा खेल कैलेंडर तैयार किया जाएगा।
जि़क्र योग्य है कि खेल नीति के लिए बनाई गई माहिरों की कमेटी में स्वर्ण पदक विजेता हॉकी ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी सुरिन्दर सिंह सोढी, मुक्केबाज़ी के पूर्व चीफ़ कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी गुरबख़श सिंह संधू, पंजाब ओलम्पिक एसोसिएशन के सीनियर मीत प्रधान और पूर्व डीजीपी राजदीप सिंह गिल, गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के खेल डायरेक्टर डॉ. राज कुमार शर्मा के अलावा स्पोर्टस अथॉरटी ऑफ इंडिया, एनआईएस, स्कूल और उच्च शिक्षा विभागों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved