चेन्नई (Chennai)। मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक बुधवार को यहां एक तालाब में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुजारी तथा स्वयंसेवक तालाब (volunteer pond) में गए और अनुष्ठान के लिए एक घेरा बना लिया. इस दौरान एक व्यक्ति डूब गया और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य युवक भी डूब गए. पुलिस ने बताया कि राजस्व तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों और बचाव सेवा कर्मियों की मदद से शवों को निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई. जब नांगनल्लूर में धर्मलिंगेश्वर मंदिर (Dharmalingeshwara Temple) के श्रद्धालु पांगुनी उत्सव के हिस्से के रूप में अनुष्ठान के लिए तालाब पर एकत्र हुए. चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने कहा कि पहले एक लड़का फिसल गया और बाद में उसे बचाने की कोशिश करने वाले भी डूब गए. हम जांच कर रहे हैं कि आखिर घटना का मूल कारण क्या था.
वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ग्रामीण उद्योग मंत्री टीएम अनबरसन ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि अगर उन्होंने पुलिस को अनुष्ठान के बारे में सूचित किया होता तो इसे टाला जा सकता था. यह एक अपूरणीय क्षति है. पुलिस के मुताबिक डूबने वाले सभी लोग चेन्नई के तीन अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे. सभी मृतकों की उम्र 18 से 23 साल के बीच थी.
हालांकि हादसा (Incident) के कारण क्या थे. इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान के चूरू में भी एक दर्दनाक घटना घटी थी. यहां के सरदारशहर थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने दो बच्चों को पानी से भरे कुंड में धक्का देकर मार डाला था. मृतक बच्चों में तीन साल की बच्ची और सात महीने का बच्चा शामिल था. वहीं रामनवमी के दिन इंदौर (Indore) के मंदिर में बावड़ी गिरने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved