img-fluid

कोरोना को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी, सभी देशों को दिए ये निर्देश

April 04, 2023

नई दिल्ली: भारत (India) समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona virus) का खतरा बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक महीने में दुनियाभर में कोरोना से 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई है और करीब 4 मिलियन केस दर्ज किए गए हैं. WHO की टेक्निकल लीड विभाग की डॉ मारिया वान (Dr. Maria Van of the Technical Lead Department) ने कहा है कि दुनियाभर में कोविड के नए वेरिंट्स लगातार आ रहे हैं. अबतक 800 से ज्यादा वेरिएंट्स मिल चुके हैं. कोविड के केस लगातार आ रहे हैं और इस वायरस की वजह से मौतें भी हो रही हैं.

बढ़ते खतरे को हुए WHO ने सभी देशों को कोविड को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ, भारत में भी वायरस में म्यूटेशन जारी है और इससे अब ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट रिपोर्ट किया गया है. ये वेरिएंट कई दूसरे देशों में भी फैल रहा है. इसकी वजह से दुनियाभर में कोविड के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी देशों को कोविड को लेकर टेस्ट और सर्विलांस बढ़ाना होगा. नए वेरिएंट्स की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को भी बढ़ाने की जरूरत है. हालांकि राहत की बात यह है कि नए वेरिएंट के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही हैं. इससे ऑक्सीजन लेवल गिरने के मामले नहीं आ रहे हैं. हालांकि बुजुर्ग और पुरानी बीमारी से पीड़ित मरीजों में इंफेक्शन हो रहा है. इन लोगों को इस वेरिएंट से बचाव करना जरूरी है.


भारत में ओमिक्रॉन का xbb.1.16 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. अब तक इस वेरिएंट के 600 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल समेत कई राज्यों में नया वेरिएंट पांव पसार रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोविड केस बढ़ने की वजह नया वेरिएंट ही है. ये कमजोर इम्यूनिटी वालों को चपेट में ले रहा है. कोविड एक्सपर्ट डॉ जुगल किशोर का कहना है कि लोगों की लापरवाही कि वजह से कोविड को पांव पसारने का मौका मिल रहा है. लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और भीड़ वाले इलाकों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है, जिससे केस बढ़ रहे हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोविड के केस कुछ दिन तक बढ़ सकते हैं. वायरस का पीक आना बाकी है, लेकिन बढ़ते मामलों से पैनिक होने वाली बात नहीं है. केस भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन वायरस से मौतें होने के मामले नहीं आ रहे हैं. हालांकि लोगों को सलाह है कि वे कोविड को लेकर लापरवाही न करें और इस वायरस से बचाव के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करें.

Share:

ऑस्‍ट्रेलिया ने टिकटॉक पर लगाया बैन, सुरक्षा के लिए बताया गंभीर खतरा

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्ली: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में भी अब सरकारी डिवाइसेज (official devices) पर चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok Ban) के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी गई है. आस्‍ट्रेलिया सरकार (Australian government) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से इस फैसले को अमल में लाने का आदेश दिया है. अब चीनी ऐप को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved