नई दिल्ली। आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों (injured players in ipl) के बाहर होने का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को भी बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार प्लेयर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया है। जिससे आरसीबी के अभियान में फर्क पड़ सकता है। बता दें कि गुजरात के केन विलियमसन पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
चोट से जूझ रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह चोट की वजह से पहले ही शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाटीदार की चोट गंभीर है, ऐसे में वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि इस साल रजत पाटीदार आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे। क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में जमकर धमाल मचाया था। रजत ने पिछले सीजन में 8 मैच खेले थे, जिसमें 55.50 की औसत से उन्होंने 333 रन बनाए थे। इस दौरान रजत पाटीदार ने एक शानदार शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। खास बात यह है कि उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाया था। ऐसे में इस बार रजत पाटीदार के बाहर होने से आरसीबी के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की शुरुआत तो जोरदार अंदाज में की है। लेकिन टीम के लिए परेशानियां खड़ी हुई हैं। क्योंकि पाटीदार आरसीबी के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जो सीजन में उबलब्ध नहीं है। क्योंकि आरसीबी के लीड गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण IPL के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल रहे हैं, जबकि श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के कारण अभी उपलब्ध नहीं है, जबकि अब रजत पाटीदार पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved