- एक वाहन चुराने के बाद दूसरे दिन फिर वहीं से चोरी करते हुए पकड़ा था पुलिस ने च्
उज्जैन। जीआरपी थाना पुलिस ने परसों आरक्षण कार्यालय के पास से वाहन चुराते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन वाहन बरामद हो गए हैं तथा आगे की पूछताछ में और भी वाहन मिलने की संभावना है। आरोपी 1 तारीख को वाहन चुराकर ले गए थे और अगले दिन फिर उसी स्थान पर चोरी करने पहुंच गए थे। जीआरपी थाना प्रभारी आर.बी.एस. कुशवाह ने बताया कि शिवप्रसाद पिता तुलसीराम निवासी आकाश परिसर स्टेशन पर वेंडरी का काम करता है और 1 अप्रैल को उसने अपनी मोपेड स्टेशन के बाहर खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश उक्त वाहन चुरा ले गया था।
पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें दो बदमाश नजर आए। पुलिस उनकी तलाश में थी कि अगले दिन दोनों चोर फिर से आरक्षण कार्यालय के बाहर वाहन चोरी करने पहुँच गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचान लिया और वाहन चुराते गिरफ्तार कर लिया। थाने पर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बंटू उर्फ प्रशांत निवासी यादव कॉलोनी महू और योगेश पिता यशवंत निवासी शांतिनगर उज्जैन बताया। पूछताछ में उनके कब्जे से पुलिस ने तीन वाहन बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं और शराब खोरी के लिए चोरी की घटनाएँ करते हैं। पुलिस उनसे और भी वारदातों का पता लगा रही है।