न्यूयॉर्क (New York) । पोर्नस्टार (pornstar) को भुगतान का मामले में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। खबर है कि इसके अलावा वह झूठे कारोबारी रिकॉर्ड्स समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। पिछले सप्ताह ही मैनहेटन ग्रैंड ज्यूरी (manhattan grand jury) ने उन्हें आरोपित किया था। मामला 2016 का है।
ट्रंप सोमवार को अपने निजी विमान से फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए जहां उन्हें मंगलवार को आपराधिक आरोपों को लेकर अदालत में पेश होना है। ट्रंप की 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।
मैनहेटन ग्रैंड ज्यूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे। एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है। प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं।
डोनाल्ड ट्रंप कानूनी संकट का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति नहीं
ट्रंप कानूनी संकट का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति नहीं हैं। ट्रंप सरकार या सैन्य अनुभव के बिना अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दो बार महाभियोग का सामना किया। भले ही वह 2025 में व्हाइट हाउस में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अब वह पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर आरोप तय किया गया है।
वर्ष 1974 में, रिचर्ड निक्सन वाटरगेट कांड से संबंधित न्याय में बाधा या रिश्वतखोरी के आपराधिक आरोपों से केवल इसलिए बच सके थे, क्योंकि राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड ने निक्सन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कुछ ही हफ्तों बाद उन्हें क्षमा कर दिया था।
वर्ष 2001 में अभियोजकों के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में एक समझौते पर पहुंचने के बाद अरकांसस में बिल क्लिंटन का कानूनी लाइसेंस उन आरोपों को लेकर पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया था कि उन्होंने व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ अपने संबंधों के बारे में झूठ बोला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved