• img-fluid

    अल्लू अर्जुन फैन्‍स को झटका, ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग रुकी…. लंबा हो सकता है इंतजार

  • April 04, 2023

    मुंबई (Mumbai) । अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ (‘Pushpa 2’) साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म से जुड़ी छोटी सी छोटी अपडेट को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्सुकता देखी गई है। ‘पुष्पा’ के हिट होने के बाद से अक्सर ट्विटर पर ‘पुष्पा 2’ हैशटैग ट्रेंड (hashtag trends) हुआ है। इस बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे फैन्स को झटका लगेगा। ‘पुष्पा’ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। इसके सीक्वल के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद जताई गई लेकिन ऐसा हो सकता है कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया जाए। ऐसे में फिल्म अगले साल 2024 में ही आ पाएगी।

    फिल्म की शूटिंग रुकी
    ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म में सामंथा ने ‘ओ अंटावा’ आइटम नंबर किया था। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया। फिल्म का पहला पार्ट जिस तरह से हिट रहा उसके बाद मेकर्स सीक्वल पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। साथ ही यह पहले से ज्यादा भव्य भी होगा। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म कुछ महीने पहले फ्लोर पर गई थी लेकिन मेकर्स ने इसका एक छोटा हिस्सा ही शूट किया है। उसके बाद से शूटिंग नहीं हुई है और ना ही कोई अपडेट है कि दोबारा शूटिंग कब शुरू होगी।


    लंबा हो सकता है इंतजार
    सुकुमार अभी ‘पुष्पा 2’ के टीजर में व्यस्त हैं जो कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर आएगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुकुमार फिल्म की कहानी से संतुष्ट नहीं हैं। वह कुछ हिस्सा हटाकर उसे फिर से शूट करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो ‘पुष्पा 2’ की टीम के पास फिल्म के शूट से लेकर रिलीज करने के बीच ज्यादा वक्त नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि रिलीज के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा और ऐसा हो सकता है कि फिल्म अगले साल ही आए। इस बीच फिल्म के कलाकार अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हो जाएंगे।

    रश्मिका मंदाना ने दो फिल्में साइन की हैं जिनकी शूटिंग शुरू होनी है। अगर फिल्म लेट होती है तो फिर उनके डेट्स के साथ तालमेल बिठाना पड़ेगा।

    Share:

    एलन मस्क ने बदला Twitter Logo, नीली चिड़िया की जगह दिखाई दे रहा कुत्ता

    Tue Apr 4 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण (Twitter acquisition) किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो (Twitter Logo) में नीली चिड़िया (blue bird) की बजाय कुत्ता (Dog) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved