• img-fluid

    मप्र में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला, भोपाल समेत 7 जिलों के कलेक्टर बदले

  • April 04, 2023

    – भोपाल समेत सात जिलों के कलेक्टरों को बदला

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने एक बार फिर बड़ी प्रशानिक सर्जरी (major administrative surgery) की है। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 अधिकारियों का तबादला (19 IAS officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत सात जिलों को कलेक्टरों को बदला गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किया है।

    जारी आदेश के अनुसार, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को मंत्रालय में मप्र जल निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है, जबकि उनकी जगह मुख्यमंत्री के अपर सचिव कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर का दायित्व सौंपा है। वहीं, रोजगार गारंटी परिषद भोपाल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूफिया फारुकी वली को हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है, साथ ही उन्हें मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


    इसी तरह रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को भोपाल मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप सचिव और शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को इंदौर नगर निगम में आयुक्त एवं मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड में अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है। झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह को वाणिज्यिक कर इंदौर में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दमोह कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है।

    दमोह कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य को रोजगार गारंटी परिषद भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त किशोर कुमार कन्याल को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को रीवा कलेक्टर नियुक्त किया है, जबकि वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर तन्वी हुड्डा को झाबुआ कलेक्टर और जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ डा. सलोनी सिडाना को मंडला कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

    इसके अलावा, सीहोर जिला पंचायत के सीईओ हर्ष सिंह को ग्वालियर नगर निगम में आयुक्त, ग्वालियर जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी को सीहोर जिला पंचायत में सीईओ, ग्वालियर की अपर कलेक्टर जयति सिंह को जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ, बालाघाट जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को ग्वालियर जिला पंचायत सीईओ, मंत्रालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उप सचिव हरसिमरनप्रीत कौर को आगरमालवा जिला पंचायत सीईओ और इंदौर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अक्षत जैन को छतरपुर जिले में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पदस्थ किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

    Tue Apr 4 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया में स्थित पंडोखर धाम (Pandokhar Dham) के पीठाधीश्वर (Pithadhishwar) गुरुशरण महाराज (Gurusharan Maharaj) को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) देने का वीडियो सामने आया है। इस मामले में सोनू शर्मा निवासी थाटीपुर ग्वालियर, हाल पंडोखर के आवेदन पर पुलिस ने वीडियो में जान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved