img-fluid

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3641 नए मामले दर्ज किये गए

April 03, 2023


नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार (According to the Union Ministry of Health and Family Affairs) भारत में (In India) सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान (During the Last 24 Hours) कोरोना के 3641 नए मामले (3641 New Cases of Corona) दर्ज किये गए (Were Reported) । रविवार के 3,824 के आंकड़ों की तुलना में मामूली गिरावट पर है।


मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना से 1,800 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 6.12 प्रतिशत है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 59,512 टेस्ट किए गए हैं। पिछले सप्ताह 18,450 नए मामलों के साथ वृद्धि देखी गई थी, जो पिछले सप्ताह के 8,781 मामलों से काफी अधिक थी।

कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन डोज (95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रिकॉशन डोज) राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 686 डोज दी गई है। रविवार को, देश में 3,824 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक था।

Share:

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से कोविड-19 टीकों की 5.75 लाख खुराक मांगी

Mon Apr 3 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग (West Bengal Health Department) ने केंद्र से (From the Center) कोविड-19 टीकों (COVID-19 Vaccines) की 5.75 लाख खुराक की मांग की (Seeks 5.75 Lakh Doses) । 5.75 लाख खुराक में से पांच लाख कोविशील्ड की और शेष 75 हजार कोवैक्सिन के लिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved