वाशिंगटन (washington) । इस समय अमेरिका सहि पूरे यूरोप में बैंकिंग संकट (Banking Crisis) कितना बड़ गया है जिसका अंदाजा लगाना मुकिश्ल है। बताया जा रहा है कि संकट में फंसे स्विट्जरलैंड (Switzerland) के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का (UBS) में विलय होने जा रहा है। बैंक को डूबने से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है, किन्तु विलय के बाद हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
दूसरी ओर इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉजीर्वा (Kristalina Georgieva) ने भी चेतावनी दी है कि बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिरता का खतरा मंडरा रहा है। क्रिस्टलीना जॉजीर्वा ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों ने कर्ज पर दबाव डाला है, जिससे उधार देने वाले सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तनाव पैदा हुआ है।
यूरोपियन यूनियन के सेंट्रल बैंकों को भी है डर
जब यूरोपीय बाजार आज सोमवार को फिर से खुलें हैं तो निवेशकों की डॉएश बैंक के शेयरों पर नजर बनी हुई है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने कहा कि हाल ही में बैंकिंग में उथल-पुथल का व्यापार और विकास पर वास्तविक प्रभाव पड़ेगा. ईसीबी के उपाध्यक्ष लुइस डी गुइंडोस ने बिजनेस पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि यूरोपीय यूनियन के केंद्रीय बैंक को डर है कि बैंकिंग क्षेत्र में समस्याएं ग्रोथ को कम करेगी और महंगाई दर को बढ़ा देगी।
सिलिकॉन वैली बैंक संकट निपटने के आसार
हालांकि अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को लेकर आज एक खबर आई है और वित्तीय संकटों से घिरे हुए इस बैंक के निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है। आज इस सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटीजन बैंक ने खरीद लिया है। बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Federal Deposit Insurance Corporation )से खरीद लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved