img-fluid

नया सत्र शुरु हुआ लेकिन दुकानों पर स्कूली बच्चें का कोर्स नहीं

April 02, 2023

  • परेशान हो रहे हैं अभिभावक-कीमतें भी अत्यधिक

उज्जैन। नई शिक्षा सत्र का प्रारंभ अप्रैल से हो रहा है लेकिन निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावक चिंतिंत है। इसकी वजह बाजार में किताब उपलब्ध नहीं होना है। अभिभावक किताब दुकानों में पुस्तकों का सेट खोजते फिर रहे हैं। ज्यादातर समस्या निजी प्रकाशकों की किताबों को लेकर आ रही है। दरअसल निजी स्कूलों ने प्राथमिक कक्षाओं में निजी प्रकाशकों की पुस्तक चला रहे हैं जिसकी सूची अभिभावकों को दी गई है। इस सूची को लेकर ही अभिभावक दुकानों में किताब लेने के लिए परेशान है। अब परेशानी ये है कि स्कूल खुलने के बाद भी बिना किताबों के बच्चों को स्कूल कैसे भेजा जाए। इधर अधिकांश स्कूल ऐसे है जिन्होंने पिछले साल की किताबों को बदलकर नए प्रकाशक की पुस्तक लगाई है।


निजी स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों को रिजल्ट के साथ ही नए सत्र की पुस्तक और ड्रेस संबंधी जानकारी दे दी है। अधिकांश स्कूल तीन अप्रैल से खुल रहे हैं। इससे पहले अभिभावक बच्चों की तैयारी करने में जुटे हुए है। बाजार में किताबों का सेट पूरा उपलब्ध नहीं हो रहा है किसी कक्षा की दो तो किसी कक्षा की तीन किताब ही मिल रही है। निजी प्रकाशकों की मनमानी की वजह से अभी तक पुस्तकों की सप्लाई नहीं हुई है। इधर स्कूल भी इस मामले में चुप है। जिला प्रशासन ने जबकि पहले ही निजी स्कूलों से बाजार में पर्याप्त उपलब्ध प्रकाशकों की पुस्तक ही तय करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन फिर भी बाजार में किताब नहीं मिल रही है।

Share:

महाकाल मंदिर में उज्जैन के लोगों के लिए अलग से होगा प्रवेश मार्ग

Sun Apr 2 , 2023
प्रबंध समिति की बैठक में आए प्रस्ताव पर लिया निर्णय-आधार कार्ड दिखाकर मिलेगा दर्शन के लिए प्रवेश उज्जैन। महाकाल मंदिर में अब उज्जैन के लोग भी वीआईपी की तरह ही दर्शन कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा लेकिन इसके बाद ऐसे सभी श्रद्धालुओं को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved